Mutual Fund के Direct Plan मे Invest करो और एजेंट को दिए जाने वाले कमीशन को बचाओ |
Fund मे इन्वेस्ट करने के लिए पहले एजंटों क सहारा लेना पडता था लेकिन अब लगभग सभी म्युचुअल फंड्स मे डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट प्लान अवेलेबल है। जीसके जरिये आप खुद ही किसी भी एजेंट या ब्रोकर की सहायता लिए बिना म्युचुअल फंड्स मे इन्वेस्टमेंट कर सकते है।
डायरेक्ट प्लान मे Invest करने का फायदा ये है कि आपको एजेंट को जो कमीशन देना पडता था ओ बच जाएगा और आपके Investment का Expense Ratio भी कम रहेंगी। और Expense Ratio कम होने के कारन आपका Investment पर कम खर्च होगा।
Mutual Fund मे इन्वेस्ट करने के लिये बाजार में बहोत सारे पर्याय उपलब्ध है। आप Google पर Search करके आपके लिए सही फंड का चुनाव कर सकते है। आप Online या फिर बँक मे जाकर भी आप अपना खाता खुलवा सकते है।