Top Monthly Income Mutual Funds कौनसे है।


Passive income sources Monthly income plan mutual fund Mutual fund selection or management Monthly income source for generate passive income Financial Management
Monthly Income Mutual Funds



Mutual Funds से भी आप monthly income कमा सकते है। इसके लिए जरूरी है कि आप सही Mutual Funds का चयन करे। Market मे बहुत सारे mutual fund plan उपलब्ध है लेकिन बहुत सारे लोग भी ऐसे मिलेंगे जिनको mutual fund काम कैसे करते है ये मालूम तक नही । mutual funds share market के उतार चढाव पर कार्य करते है। हम यहां आपको बतएंगे कि monthly income provide करने वाले funds कौनसे है। इन funds को चुनते समय आपको यह देखना है कि active income और passive income कौनसे funds दे रहे है। passive income से आपके Bank Account मे हर महीने कुछ ना कुछ amount जमा होती रहेगी और आपके monthly खर्चे मे मदद होती रहेगी। अगर आपको passive income generate करना है तो आप selected balanced advantage funds को चुन सकते है। ये funds share market और government bonds दोनों मे आपका पैसा invest करते है इस वजह से आपका financial risk भी balance हो जाता है।

और लगातार monthly income भी होती रहती है। यहा हम ऐसे ही mutual funds के बारे मे चर्चा करेंगे जो आपकी जरूरत को पुरा करने पे खरे उतरते है।

आइए देखते है कि कौनसे mutual funds है जो continuously dividend देते आ रहे है।


HDFC Balanced Advantage Fund Direct Plan Dividend Monthly

मेरी पहली पसंद का mutual fund है - HDFC Balanced Advantage Fund Direct Plan Dividend Monthly. इसमे आपको दो options मिलेंगे एक Dividend Reinvestment और दुसरा Dividend Payout. अगर आप हर महीने dividend अपने account पे नही चाहते तो reinvestment का option चुन सकते है। जिससे आपको मिला dividends का पुरा पैसा उसी fund मे invest होगा और आपके Units भी बढ जाएँगे ।

और अगर आपको मिला dividend account पे चाहते है तो payout का option select कीजिए जिससे dividend का पैसा हर महीने खाते मे जमा हो जाएगा ।

अभी (Oct 2019) इस fund का unit price Rs 28 के आसपास चल रहा है। इस fund मे जो नये investor है उनके लिए minimum lump sum investment 5000 Rs है । और अगर आप additional investment करना चाहते है तो 1000 Rs या फिर उससे जादा का investment कर सकते है।

HDFC Balanced Advantage Fund द्वारा अब तक 0.31 Paise per unit का dividend हर महीने दिया जा रहा है।

मान लो आपके पास एक लाख रूपये है, इस fund मे invest करते है और NAV average Rs 28 per unit पकड ले तो इस हिसाब से आपको 3571.42 Units मील जाएँगे ( 100000/28=3571.42 ) ।[ Unit का price उपर निचे होता रहता है ]

और अभी तक इस fund ने दिए dividend के हिसाब से आपको Rs 1107.14 monthly मिलेंगे । ( 3571.42 x 0.31= 1107.14 ). इस fund ने अब तक लगातार हर महीने dividend दिया है।

अपडेट : छोटे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है जो इस फंड में निवेश करना चाहते हैं। अब आप न्यूनतम ₹५००० रुपये के बजाय ₹१०० रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। एसआईपी न्यूनतम ₹१०० रुपये से भी शुरू किया जा सकता है। अतिरिक्त निवेश की सीमा भी घटाकर ₹१०० रुपये ही कर दी गई है। 


Aditya Birla Sun Life Balanced Advantage Fund Direct Plan Dividend Monthly

 Aditya Birla Sun Life Balanced Advantage Fund Direct Plan Dividend Monthly एक बेहतरीन balanced fund है जो आपको monthly income generate करके  देने मे सक्षम है। इस mutual fund का dividend track record भी अच्छा है। इस fund की खास बात ये है कि, इस fund मे आप मात्र 100 रूपये से investment start कर सकते है। आप सौ-सौ रूपये जोडकर भी एक बडी amount इकट्ठा कर सकते है। और साथ मे monthly income भी चालू रहेगा। लेकिन अगर आपकी dividend amount 250 रूपये से कम होगी तो आपको मीला dividend उसी fund मे reinvest हो जाएगा ।

मान लो आपने एक लाख रूपये investment करना है, तो आपको average Rs. 21 के price से 4761.90 units मील जाएँगे ( 100000/21= 4761.90 ) और पिछला इस fund द्वारा दिया हुआ dividend calculate किया तो आपको 590 Rs. ( 4761.90 x 0.1239 = 590 ) Monthly आपके खाते मे जमा हो जाएगा जो आपको monthly income पाने मे मददगार साबित हो जाएगा।


Tata Hybrid Equity Fund -  Direct Plan - Dividend Monthly

Tata Hybrid Equity Fund Direct Plan Dividend Monthly इस scheme का NAV अभी 60.7 (as on 07th October 2019 ) चल रहा है।  ये भी  एक  बहुत ही  अच्छा mutual fund है जो  आपकी  monthly income पाने की ख्वाहिश को पूरा कर सकता है।  इस fund का dividend track बहोत  ही अच्छा है।  3rd October 2019 को इस fund का latest dividend 0.3542 per unit declare  हुआ है. 

मान लो आपके पास एक लाख रूपये है, इस fund मे invest करते है तो आपके खाते में 1647.44 (100000/60.7=1647.44 ) Rs.  60.7 NAV per unit के दर से जमा हो जाएंगे।  [ Unit का price उपर निचे होता रहता है ] और इस fund ने दिए latest dividend के हिसाब से आपको Rs 583.52  monthly आपके account में credit हो जायेगा । ( 1647.44 x 0.3542 = 583.52 ).


Tips : मै आपको इन mutual funds की recommend नही कर रहा, ये ऐसे funds है जो मेरे portfolio मे भी है और मुझे इन funds के जरिए monthly income भी हो रही है। आप पहले इन funds की पूरी  जानकारी निकाले या फिर किसी fund adviser की मदत भी ले सकते है.  आपके जरूरत के हिसाब से जो fund आपको अच्छा लगे उसी fund मे invest करे। invest करने से पहले अपने financial adviser से भी जरूर  बात करे।


  • Passive income sources
  • Monthly income plan mutual fund
  • Mutual fund selection or management
  • Monthly income source for generate passive income
  • Financial Management
Previous Post Next Post